Ad Code

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

ओला उबर टैक्सी चालकों ने 18 अप्रैल 2022 से कर दी हड़ताल की घोषणा | क्या होगा अगर चलाई गाड़ी 18 तारिक के बाद भी ?

 
हरियाणा में चल रही हड़ताल की तैयारी चालक लगा रहे हैं हड़ताल के पोस्टर
दिल्ली N.C.R के सभी ड्राइवर भाइयों को सूचित किया जाता है 18/4/2022 से सभी ऑटो टैक्सी एवं कमर्शियल सवारी गाड़ियों की हड़ताल शुरू हो रही है सभी चालक भाई अपने हक के लिए हमारा साथ दें हमारी मुख्य मांगे इस प्रकार हैं     

(1)बढ़ती हुई महंगाई के हिसाब से किराया ऑटो ₹20 पर किलोमीटर टैक्सी 25 से ₹30 पर किलोमीटर  

(2) सभी ऐपबेस कंपनियां सरकार के दायरे में आकर काम करें जिससे चालक भी सुरक्षित रहे और सवारियां भी

(3) सरकार सिटी टैक्सी पॉलिसी 2017 तुरंत लागू करें

(4) सरकार ड्राइवर आयोग का तुरंत गठन करें जिससे ड्राइवरों को हर सुविधा मिले जिसके वह हकदार हैं

(5) सरकार एग्रीगेटर कंपनियों पर पाबंदी लगाई या अपनी ऐप खुद लांच करें जिस पर हम शोषण मुक्त होकर काम कर सकें

जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक हड़ताल जारी रहेगी कोई भी भाई अपनी गाड़ी ना चलाएं यह हम सबके भविष्य के लिए बहुत बड़ा आंदोलन है जो आप सभी के सहयोग से पूरा होगा

कैब और ऑटो चालकों ने शुक्रवार को जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया। टैक्सी यूनियनों की तरफ से लगातार सीएनजी की कीमतें (CNG Price) कम करने की मांग की जा रही है। ‘सर्वोदय ड्राइवर्स वेलफेयर एसोसिएशन’ के अध्यक्ष रवि राठौड़ ने कहा कि सीएनजी की कीमतें 70 रुपये के करीब हैं, लेकिन कैब और ऑटो पुराने किराए पर चल रहे हैं। 









एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code

Responsive Advertisement